
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबल बैचलर सलमान खान भी अब शादी कर सकते हैं। वैसे तो सलमान खान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन अभी तक शादी के बंधन में नही बंध सके हैं। अब उनको अकेलापन सताने लगा है और वह इस साल शादी कर सकते हैं। सलमान खान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं इस समय बदलाव के दौर से गुजर रहा हूं। जिंदगी के पड़ाव में पहली बार मुझे अकेलेपन का एहसास हुआ है। इस तरह का बदलाव मैं पिछले दो-तीन साल से महसूस कर रहा हूं। जल्द ही मेरी जिंदगी में कुछ नया होगा।
सलमान खान ने कहा कि मैं मानवता को सबसे ऊपर रखता हूं। मेरे पिता पठान और मां हिंदू हैं। मेरी दूसरी मां ईसाई, बहनोई पंजाबी हैं। मैं विदेश से पत्नी लाने की सोच रहा हूं। चर्चा है सलमान खान रोमानिया की जानी मानी मॉडल और टीवी कलाकार लूलिया वंतूर के साथ शादी कर सकते हैं। सलमान और लूलिया के बीच डेटिंग की खबरें काफी समय से मीडिया में सुखिर्यों में बनी हुई हैं। चर्चा है सलमान खान जब जय हो की शूटिंग के सिलसिले में रोमानिया गए थे वहीं लूलिया से उनकी मुलाकात हुई थी।

Leave a comment