
मुंबई:बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता सोहेल खान की नई फिल्म में उनके भाई और बॉलीवुड के दबंग सलमान खान काम नहीं करेंगे. सोहैल ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म औजार से की थी. इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सोहैल की सभी फिल्मों में सलमान मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जय हो में भी सलमान की मुख्य भूमिका थी. इससे पहले भी सोहैल खान ने सलमान खान को लेकर प्यार किया तो डरना क्या,मैंने प्यार क्यों किया जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया. चर्चा है कि सोहैल खान की नई फिल्म में सलमान की मुख्य भूमिका नहीं होगी.
चर्चा है कि सोहैल खान अब माई पंजाबी निकाह नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में सोहैल नए कलकारों को काम करने का अवसर देंगे. फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने की संभावना है. इस फिल्म में सलमान कैमियो कर सकते हैं.

Leave a comment