गुलाब गैंग से रोक हटी, आज देशभर में होगी रिलीज

गुलाब गैंग से रोक हटी, आज देशभर में होगी रिलीज

नई दिल्ली: फिल्म गुलाब गैंग के प्रदर्शन पर लगाई गई रोक को दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरूवार को वापस ले लिया। अब फिल्म शुक्रवार को देश भर में रिलीज हो पाएगी। फिल्म कथित तौर से उत्तर प्रदेश में गुलाबी गैंग नामक महिला समूह का गठन करने वाली कार्यकर्ता संपत पाल के जीवन पर आधारित है। इस समूह की महिलाएं गुलाबी साडी पहनती हैं।
 इस बीच दर्शकों की मांग उठने लगी थी कि संपतपाल को फिल्म पर रोक के बजाय सपोर्ट करना चाहिए। बुंदेलखंड के गैर पंजीकृत ताकतवर महिला संगठन गुलाबी गैंग की नई कमांडर सुमन सिंह चौहान ने गुरूवार को अपनी पूर्व कमांडर संपतपाल पर अदालत को गुमराह कर फिल्म गुलाब गैंग के प्रदर्शन में रोक लगाने की याचिका दायर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,गैंग की महिलाओं ने संपत को रविवार को ही पद से बर्खास्त कर दिया था, लिहाजा कमांडर की हैसियत से दिल्ली उच्च न्यायालय में बुधवार को याचिका नहीं दायर की जानी चाहिए।
महिला संगठन गुलाबी गैंग की नई कमांडर सुमन सिंह चौहान ने गुरूवार को अपनी पूर्व कमांडर संपतपाल पर फिल्म गुलाब गैंग के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाली याचिका पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल याचिका में संपत ने अपने को कमांडर बताकर अपनी छवि खराब किए जाने का आरोप लगाया है, जो समझ से परे है। बकौल सुमन चौहान,2 मार्च को बांदा के अतर्रा कस्बे में गुलाबी गैंग की आमसभा की खुली बैठक में 963 महिलाएं शामिल हुई थीं और संपत पर तानाशाही व भ्रष्टाचार के आरोप लगा कर सर्वसम्मति से उन्हें पद और गैंग की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया था।
संपत ने बर्खास्तगी के बाद भी खुद को कमांडर बताते हुए फिल्म गुलाब गैंग के प्रदर्शन में रोक लगाने वाली याचिका दाखिल कर दिल्ली उच्च न्यायालय को गुमराह किया है। संपत पिछले कई महीनों से फिल्म निमार्ताओं से लगातार संपर्क करने का प्रयास कर एक करोड रूपये की मांग करती रही हैं लेकिन फिल्म निमार्ताओं ने उन्हें घास नहीं डाली तो उन्होंने गुमराह करने वाली याचिका दाखिल कर दी।

Leave a comment