
मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट हाइवे के लिए मिल रही प्रशंसा से इन दिनों बेहद खुश हैं। वर्ष 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट की दूसरी फिल्म हाइवे 21 फरवरी को रिलीज हुई है।
फिल्म हाइवे के लिए आलिया भट्ट को काफी तारीफे मिल रही हैं। जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने हाइवे में आलिया के अभिनय की तुलना मदर इंडिया के नरगिस से, वहीं शबाना आजमी ने अपनी फिल्म अर्थ से की है।
आलिया भट्ट ने कहा कि हाइवे, मेरे लिए बेहद स्पेशल फिल्म है। इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहद शानदार रहा है। मैंने हाइवे के लिए कड़ी मेहनत की है। हाइवे के लिए मिल रही तारीफ से मैं बेहद खुश हूं। मैं तारीफ और आलोचना को एक समान लेती हूं। मुझे अभी काफी आगे तक जाना है।
आलिया भट्ट ने कहा कि इस फिल्म के लिए मिल रही तारीफों का क्रेडिट मैं इम्तियाज अली को देना चाहती हूं। उल्लेखनीय है कि इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म हाइवे में आलिया भट्ट के अलावा रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका है।

Leave a comment