
मुंबई:बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता और जवां दिलों की धड़कन रनवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म में जोया अख्तर के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। साल 2010 में रिलीज फिल्म बैंड बाजा बारात से अपने करियर की शुरुआत करने वाले रनवीर सिंह की अभी हाल ही में गुंडे रिलीज हुई है।
रनवीर अब जोया अख्तर की फिल्म में काम शुरू करने वाले है जो भाई बहन के रिश्तों पर आधारित है। चर्चा है कि इस फिल्म का नाम दिल धड़कने दो रखा गया है। रनवीर ने कहा कि मैं जोया के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि जोया फिल्म इंडस्ट्री की सर्वाधिक प्रतिभावन निर्देशकों में एक है। जोया के साथ काम कर मुझे अपने अभिनय का नया पहलू दिखाने को मिलेगा जो दर्शकों को हैरान कर देगा।
चर्चा है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, रनवीर सिंह की बड़ी बहन की भूमिका निभा रहीं हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर, फरहान अख्तर और अनुष्का शर्मा की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के लिए अनिल कपूर के अपोजिट माधुरी दीक्षित और तब्बू से बातचीत की जा रही है। यह फिल्म अगले साल 05 जून को रिलीज हो सकती है।

Leave a comment