
मुंबई:बॉलीवुड में अपनी शोख अदाओं से र्दशकों को दीवाना बनाने वाली जूही चावला का कहना है कि उन्होंने माधुरी दीक्षित के कारण हीं गुलाब गैंग में काम करना स्वीकार किया है। यह पहला अवसर है जब जूही और माधुरी किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगी।
जूही चावला ने माधुरी दीक्षित के साथ गुलाब गैंग में काम किया है। जूही ने कहा कि मैंने यह फिल्म माधुरी और फिल्म की पटकथा अच्छी होने के कारण की है। मैंने सोचा अगर मैं माधुरी के साथ इस फिल्म में काम करती हूं तो यह अलग होगा।
जूही चावला ने कहा कि मुझे याद है कि जब फिल्म की शूटिंग के पहले दिन मैंने माधुरी को कहा था कि हम इस फिल्म को धमाकेदार बना देंगे और हमने यह कर दिखाया। मुझे पहले भी माधुरी के साथ काम दिल तो पागल है में काम करने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मैंने मना कर दिया था क्योंकि मुझे लगा था हीरो तो माधुरी के साथ भाग जाएगा फिर मैं क्या करूंगी।
जूही ने कहा कि उस समय मैं ऐसा सोचती थी कि फिल्म में मेरे हिस्से में क्या आएगा। उस समय मैं दो हीरोइन वाली फिल्म नहीं करती थी। माधुरी से मेरा कॉम्पटीशन था। गुलाब गैंग में हम दोनों के रोल अलग हैं। मैं इस फिल्म में विलेन जबकि माधुरी हीरो बनीं है। अगर इस फिल्म में माधुरी की तरह मैं भी नाच गाना या फाइटस कर रही होती तो शायद हम दोनो के बीच प्रतिद्वंदिता हो सकती थी।
Leave a comment