
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म बेवकूफियां में हॉट अवतार को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुईं हैं. फिल्म में पिंक बिकनी में नजर आईं सोनम ने कहा कि ये इतनी बड़ी बात नहीं है कि इसे मुद्दा बनाया जाए. इतना ही नहीं सोनम ने बताया कि उनकी बिकनी से डैडी अनिल कपूर को भी कोई ऐतराज नहीं है.
फिल्म में सोनम की बिकनी अगर चर्चा का विषय बनीं हुई है तो इस पर सवाल पूछा जाना भी लाजमी था. सोनम से जब उनके बिकनी अवतार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया- मैं खाती-पीती नॉर्मल लड़की हूं.सोनम की माने तो डैडी अनिल कपूर ने उनका पूरा साथ दिया. सोनम ने कहा- मेरे डैड आर्टिस्ट हैं और ओपेन माइंडेड भी. वो उस तरह से नहीं सोचते हैं.

Leave a comment