मुझे लोग नए खलनायक के रूप में देखेंगे: जूही

मुझे लोग नए खलनायक के रूप में देखेंगे: जूही

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म गुलाब गैंग में दर्शक उनके रूप में एक नए खलनायक को देखने जा रहे हैं। जूही चावला ने गुलाब गैंग में पहली बार निगेटिव किरदार निभाया है। जूही चावला ने कहा कि मैंने गुलाब गैंग में नकारात्मक किरदार वाली नेता का किरदार निभाया है। जब फिल्म के निर्देशक सौमिक सेन मेरे पास इस फिल्म का प्रस्ताव लेकर आए तो मुझे लगा उनका दिमाग खराब हो गया है। मैंने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट फिर से लिखकर लाने को कहा।

जूही चावला ने कहा कि कुछ समय के बाद सौमिक फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव कर मेरे पास आए तो मुझे लगा कि अब स्क्रिप्ट में कुछ दम ही नहीं रह गया है। मैंने सौमिक से कहा कि मैं पुरानी स्क्रिप्ट पर ही काम करूंगी। मैंने सोचा कि अपने किरदार को अगर मैं माधुरी के साथ अच्छी तरह से निभाती हूं तो शायद बात की कुछ और होगी।

जूही ने कहा कि गुलाब गैंग में दर्शक एक नए तरह के विलेन को देखेंगे। मैंने इस तरह का किरदार पहले कभी नहीं निभाया है और इसके लिए मैंने कई नेताओं से प्रेरणा ली। माधुरी के साथ काम कर मुझे काफी अच्छा लगा। उल्लेखनीय है कि गुलाब गैंग में जूही चावला ने माधुरी के साथ पहली बार काम किया है। यह फिल्म 7 मार्च को रिलीज होगी। 

Leave a comment