
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने अपनी बहन सोनाक्षी को लेकर एक रियल स्टेट कंपनी का विज्ञापन बनाया है. इससे पहले कुश सांवरिया में संजय लीला भंसाली और बेशरम और दबंग में अभिनव कश्यप के सहायक रह चुके हैं.
कुश का कहना है कि हमारी टीम ने पूरा विज्ञापन घर में बनाया, शुरुआती विचार से लेकर उसकी शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन सबकुछ घर में हुआ. इस पूरी प्रक्रिया में हमने अपने क्लाइंट को शामिल रखा. सोनाक्षी के प्रशंसकों को यह विज्ञापन बहुत पसंद आ रहा है. रियल स्टेट कंपनी के इस विज्ञापन का निर्देशन कुश ने और निर्माण शॉटगन मूवीज ने किया है.

Leave a comment