
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता जैकी भगनानी अपनी आगामी फिल्म में यंगिस्तान में एक राजनेता का रोल निभाने जा रहे हैं, लेकिन जैकी ने ये साफ कर दिया है कि उनका किरदार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से कतई नहीं मिलता. उन्होंने बताया कि मेरी राजनीति में दिलचस्पी है और मैं इस पर हमेशा नजर रखता हूं. फिल्म में मेरा रूप-रंग राहुल गांधी से मिलता-जुलता लगेगा, लेकिन मैं उनकी भूमिका में नहीं हूं.
सैयद अहमद अफजल निर्देशित \'यंगिस्तान\' में दिवंगत अभिनेता फारूख शेख और नेहा शर्मा भी हैं. फिल्म 28 मार्च को प्रदर्शित होनी है. फारूख के साथ शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए जैकी ने कहा कि फारूख शेख जी मेरे पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं. ये मेरे, नेहा और फारूख सर के किरदार के बीच एक प्रेमत्रिकोण है. फारूख शेख का पिछले साल दिसंबर में दुबई में हर्ट-अटैक से मौत हो गई और वो 65 वर्ष के थे।

Leave a comment