
मुंबई:बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने कहा कि किशोरावस्था मजेदार होती है, क्योंकि इस समय कोई चिंता नहीं होती. हाल ही में अपने किशोर बेटे और उसके मित्रों के साथ छुट्टियां बिताने गए शाहरुख ने मजेदार छुट्टियां बिताई. शाहरुख ने कहा कि उन्हें छुट्टियां खत्म होना नापसंद है.
48 वर्षीय शाहरुख को पत्नी गौरी से बेटा आर्यन और बेटी सुहाना हैं, जबकि सरोगेसी प्रक्रिया से बेटा अबराम भी है. बॉलीवुड के बादशाह फिलहाल फराह खान द्वारा निर्देशित फिल्म हैपी न्यू ईयर की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह भी है.

Leave a comment