
नई दिल्ली : तेल कंपनियों ने वैमानिकी ईंधन(एटीएफ) और गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में रविवार को बढोतरी कर दी।अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का हवाला देते हुए कंपनियों ने एटीएफ के दाम में 8.2 फीसदी और गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में पांच रूपये का इजाफा किया है।
कंपनियों की विज्ञप्त के मुताबिक बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम पांच रूपये की बढोतरी की गई है। इस प्रकार अब दिल्ली में गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर 610 रूपये में मिलेंगे जबकि सब्सिडी वाले एलपीजी का दाम दिल्ली में 417 रूपये है। इससे पहले एक फरवरी को 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 103.5 रूपये की कटौती की गई थी।
आठ महीनों में पहली बार रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ जेट ईंधन (एटीएफ) के दाम में भी 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में एटीएफ के दाम में 3,849.97 रूपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई है। अब यह 50,363 रूपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगा।
इस बढ़ोतरी से पहले अगस्त से एटीएफ कीमतों में सात बार कटौती की गई थी। आखिरी बार 1 फरवरी को एटीएफ का दाम 11.27 प्रतिशत या 5,909.9 रूपये प्रति किलोलीटर घटाया गया था। रविवार की वृद्धि से पहले अगस्त, 2014 से एटीएफ कीमतों में सात बार में 33 प्रतिशत यानी 23,648.73 रूपये की कटौती की गई थी।
हालांकि, रविवार को हुई बढोतरी के बावजूद एटीएफ के दाम फरवरी, 2011 के बाद से सबसे निचले स्तर पर है।
Leave a comment