ढिसकियाउ, में शिल्पा करेंगी आइटम नंबर

ढिसकियाउ, में शिल्पा करेंगी आइटम नंबर

मुंबई: अपने कई आइटम नंबर से दर्शकों को मदहोश कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी आने वाली फ़िल्म ढिसकियाउ में एक बार फिर से आइटम नंबर करती नज़र आएंगी| फ़िल्म जगत से जुड़े सूत्रों की माने तो शिल्पा अपनी फिल्म ढिसकियाउ को हिट बनाने मे कोई कोर कसर छोडऩा नहीं चाहती है।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे विवान के कारण ढिसकियाउ में आइटम नंबर करने का मन बना लिया है। इस फिल्म की म्यूजिक सीटिंग के दौरान शिल्पा अपने बेटे विवान के साथ थी। गाने के दौरान विवान डांस करने लगा तभी शिल्पा को लगा कि उन्हें एक आइटम नंबर करना चाहिए।

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि ढिसकियाउ में शिल्पा शेट्टी, हरमन बावेजा के साथ आइटम नंबर पर थिरकती नजर आएंगी। उलेखनीय है कि ढिसकियाउ में सन्नी देओल, हरमन बावेजा, आयशा खन्ना और आदित्य पंचोली की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 28 मार्च को प्रदर्शित होगी।

Leave a comment