संजय दत्त को फिर मिली 30 दिन की परोल

संजय दत्त को फिर मिली 30 दिन की परोल

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को एक बार फिर 30 दिनों की परोल मिल गई है। संजय 21 मार्च, 2014 तक जेल से बाहर रहेंगे। आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी के आधार पर परोल मांगी थी।

जेल मैनुअल के नियमों के मुताबिक एक अपराधी को अधिक से अधिक 90 दिन की परोल मिल सकती है। संजय की 60 दिन की परोल 21 फरवरी को खत्म होनेवाली है।

इससे पहले भी संजय दत्त ने पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देते हुए परोल बढ़ाने की अर्जी थी। दरअसल हाल ही में संजय की पत्नी मान्यता की सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। ऐसे समय में संजय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल 21 दिसंबर को संजय दत्त परोल पर जेल से बाहर आए थे। मान्यता दत्त की बीमारी की वजह से 21 जनवरी को दत्त ने फिर से परोल बढ़ाने की अर्जी लगाई थी। पिछले परोल की मियाद 21 फरवरी को खत्म हो रही है जिससे पहले संजय को तीसरी बार परोल दी गई है।

Leave a comment