
मुंबई:बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बासु जल्द अभिनेता हरमन बावेजा के साथ शादी रचा सकती हैं. खबर है कि हरमन ने बिपाशा बासु के साथ अपने रिश्ते को कबूल लिया है. बावेजा ने अपने रिश्ते का खुलासा एक सामाचार पत्र के इंटरव्यू में किया है. हरमन ने स्वीकार किया है कि बिपाशा उनके लिए सबसे आकर्षक महिला हैं. बिपाशा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए हरमन ने कहा कि उसमें आतंरिक सौंदर्य है. वह और बिपाशा एक जैसा सोचते हैं.
बिपाशा के पूर्व पुरुष मित्र जॉन अब्राहम की शादी के बाद अब इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. पिछले कुछ समय से बिपाशा और बावेजा को एक साथ देखा गया है. इन दोनों की बढ़ती नजदीकियों को लेकर बॉलीवुड में चर्चा का बाजार गर्म है. एक सूत्र के मुताबिक बिपाशा के माता-पिता हाल ही में बावेजा के घर भी गए थे.

Leave a comment