
मुंबई : आर्थिक सर्वेक्षण के बाद और आम बजट से पहले शुक्रवार को शेयर बाजार में उछाल आया। दरअसल, इकनॉमिक सर्वे से आर्थिक बेहतरी के संकेत मिले हैं और बाजार को बजट में आर्थिक सुधारों के लिए बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
सेंसेक्स 473.47 अंक यानी 1.65 फीसदी उछाल के साथ 29,220.12 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 160.75 अंक या 1.85 फीसदी तेजी के साथ 8,844.60 पर रहा। एफएमसीजी को छोड़कर अन्य सभी सूचकांक जोरदार बढ़त पर बंद हुए।
रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर, बैंकिंग और मेटल शेयरों में जोरदार लिवाली हुई। रियल्टी सूचकांक 4.25 फीसदी बढ़त पर बंद हुआ। कैपिटल गुड्स इंडेक्स में भी करीब 4 फीसदी तेजी आई, जबकि पावर इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा। मिडकैप इंडेक्स 1.9 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी बढ़त पर रहे।

Leave a comment