सोनाक्षी ने अब मणिरत्नम की भी फिल्म छोड़ी

सोनाक्षी ने अब मणिरत्नम की भी फिल्म छोड़ी

मुंबई: बॉलीवुड के कलाकार जहां मणिरत्नम की फिल्म में काम करने के लिए तैयार रहते है वहीं दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है।

बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि मणिरत्नम एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिससे ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर सकतीं हैं। यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी में भी बनाई जाएगी। इस फिल्म के लिए तीन अभिनेत्रियों का चयन किया जाना है। दूसरी अभिनेत्री के तौर पर श्रुति हसन, जबकि तीसरी अभिनेत्री के तौर पर सोनाक्षी को लिए जाने की बात थी।

चर्चा है कि सोनाक्षी को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई थी, लेकिन डेट्स उपलब्ध नहीं रहने के कारण उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म में काम करने से मना कर दिया। हालांकि वह मणिरत्नम के साथ भविष्य में अवश्य काम करना चाहतीं हैं।

गौरतलब है कि सरबजीत सिंह के जीवन पर बनने वाली सुभाष घई की फिल्म में भी सोनाक्षी ने अभी हाल ही में काम करने से मना कर दिया था।

Leave a comment