
अनुभव सिन्हा की फिल्म गुलाबी गैंग रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है।क्योंकि इस फिल्म को लेकर उत्तर प्रदेश के गुलाबी गैंग की मुखिया संपत पाल ने मोर्चा खोल दिया है। संपत पाल ने फिल्म गुलाब गैंग पर ऐतराज जताते हुए माधुरी दीक्षित के रोल को लेकर नाराज हैं। संपत का कहना है कि उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने के लिए एक बार भी उनसे संपर्क नहीं किया गया, और ना ही उनसे कोई इजाजत ली गई है। संपत ने धमकी दी है कि वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगी।दरअसल गुलाबी साड़ी, हाथ में डंडा, बांदा जिले की संपत पाल के गुलाबी गैंग की पहचान है। फिल्म गुलाब गैंग के ट्रेलर में माधुरी दीक्षित भी गुलाबी साड़ी, हाथ में डंडा लिए नजर आ रही है।

Leave a comment