
मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री इन दिनों अपने खूबसूरत होठों के लिए काफी चर्चा में हैं। खबरों की मानें ।तो अनुष्का ने अपने होठों की सर्जरी कराई है। लेकिन अनुष्का इस बात से इनकार कर रही हैं कि उनका बदला हुआ रूप किसी सर्जरी का परिणाम है। उनका कहना है कि अपनी आने वाली फिल्म बांम्बे वेलवेट में भूमिका के लिए उन्होंने अस्थाई उपकरण का इस्तेमाल किया है।
अनुष्का ने ट्विटर पर अफवाहों को खारिज करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं कराई है। अनुष्का ने लिखा है कि हाल ही में टेलीकास्ट हुए कॉफी विद करण एपिसोड के बाद मैं सुर्खियों में छा गई। बहुत सारी बातें हो रही हैं खासकर मेरे होंठो के बारे में और मैं यहां आई हूं सिर्फ ये बताने के लिए की इस पूरे मुद्दे पर मेरी क्या राय है। मैं इस मुद्दे पर बात इसलिए कर रही हूं क्योंकि इस पूरे मामले ने एक भयावह मोड़ ले लिया है। पूरे मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
कुछ समय से मैं होठों को मोटा करने के लिए एक टूल का इस्तेमाल कर रही हूं जिसमें मेकअप के अलग-अलग तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। जिसे सीखने में मुझे कई साल लगे और शायद इसी वजह से मेरे होठों में लोगों को बदलाव नजर आ रहा है। मैं आपको ये बताना चाहती हूं कि मैंने किसी भी तरह की सर्जरी नहीं कराई है। ना तो प्लास्टिक सर्जरी कराई है और ना ही किसी और तकनीक का इस्तेमाल किया है। ये मेरा फैसला था अपने होठों के साथ छेड़छाड़ करने का।
वैसे कॉस्मेटिक सर्जरी की लीग में अनुष्का नई नहीं हैं। अब वो मानें चाहे ना मानें, लेकिन सच्चाई तो ये है कि उनके होंठ पहले जैसे नहीं रहे ना जाने क्यों सितारे छिपाते हैं कि उन्होने कोई ऐसी सर्जरी नहीं कराई। हम आपको बताते के हैं कुछ और सितारों के नाम जिन्होंने बॉलीवुड में टिके रहने के लिए छुरी-कैंची का सहारा लिया। कुछ लोगों ने खूबसूरत दिखने के लिए अपना मोटापा कम किया। तो कुछ ने खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सर्जरी करवाई।
फिल्म बूम से जब कटरीना ने अपना बॉलीवुड करियर की शुरूआत की तो लंदन से सीधी-साधी आई कटरीना कुछ अलग दिखती थी, लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड ने कटरीना को बदल दिया। और फिल्मों में खूबसूरत दिखने और अपनी जगह बनाने के लिए कटरीना ने अपने होठों और नाक की सर्जरी करवा ली।
Leave a comment