मेरे को अवार्ड्स पर भरोसा नहीं : रणवीर

 मेरे को अवार्ड्स पर भरोसा नहीं : रणवीर

मुंबई: इन दिनों काफी अवॉर्ड समारोह होस्ट कर रहे एक्‍टर रणवीर सिंह भले ही कितने चाव से वो होस्ट करें लेकिन उन्हें ऐसे अवार्ड्स पर भरोसा कम ही है. जी हां, रणवीर ने कहा कि मैं कभी-कभी पुरस्कारों को संदेहास्पद पाता हूं. कई बार मैं विजेताओं की सूची देख हैरान हुआ, कई बार इसने भी मुझ पर आंखें तरेरी, लेकिन ये सब व्यक्तिपरक है. मेरे लिए पुरस्कारों का मतलब है लाइव परफॉर्मेंस. मुझे लाइव परफॉर्मेंस पसंद हैं।

कुछ समय पहले रिलीज हुई रणवीर की फिल्म गोलियों की रासलीला, राम-लीला को इस साल कई पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उनकी फिल्म लुटेरा को बिलकुल दूर रखा गया. यही वजह है कि सोनाक्षी सिन्हा भी लुटेरा के नॉमिनेट न होने से निराश हैं।

रणवीर ने कहा कि ये बेहद निराशाजनक है कि लुटेरा की तकनीकी टीम को उनके काम का श्रेय नहीं मिला.लुटेरा तकनीकी प्रयोग के लिहाज से हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. रणवीर की अगली फिल्म गुंडे है. फिलहाल वो इसके प्रचार में व्यस्त हैं। 

Leave a comment