हर फिल्म एक नई चुनौती है : आलिया

 हर फिल्म एक नई चुनौती है : आलिया

फिल्म स्टूडैंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हाईवे को लेकर बेहद उत्साहित है। अपनी पहली फिल्म में जहां वह एक बेहद ग्लमैरस अवतार में दिखाई दी थी वहीं अपनी दूसरी ही फिल्म हाईवे में वह एकदम ग्लैमर विहीन भूमिका निभा रही है। हाईवे के ट्रेलर देख कर उसकी भूमिका की अभी से काफी सराहना होने लगी है। अभिनेत्रियों को अक्सर ग्लैमरस रोल के स्थान पर ग्लैमर विहीन रोल के लिए अधिक तारीफ मिलती है, क्या यह अन्याय नहीं है पूछने पर उसने कहा, जी हां, यह अन्याय ही तो है।

स्टूडैंट ऑफ द ईयर की भूमिका भी मेरे लिए काफी कठिन थी। बेशक हाईवे एक अलग तरह की फिल्म है लेकिन मेरी पहली फिल्म स्टूडैंट ऑफ द ईयर, के वक्त मैं काफी छोटी थी और मुझे अपनी भूमिका को सही ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए काफी तैयारी करनी पडी क्योंकि उस वक्त तक न तो मुझे मेकअप के बारे में ज्यादा जानकारी थी तथा न ही कपडों या इस बात की कि कैमरे के सामने हील पहन कर कैसे चलना चाहिए। वैसे हर फिल्म के साथ आप अपने आप को एक नई चुनौती देते हैं। ग्लैमरस रोल निभाना सरल होने की धारणा का विरोध करते हुए उसने कहा, अच्छा अभिनय करने के लिए आपको ग्लैमर विहीन होना जरूरी नहीं है। मेरे याल से तो कॉमेडी भूमिका भी उतनी ही कठिन होती है। महज 20 साल की उम्र में उसके जबरदस्त आत्मविश्वास का राज पूछने पर उसका कहना था, मेरे आत्मविश्वास के पीछे मेरी ईमानदारी है। मैं हर चीज तथा खुद को लेकर बेहद ईमानदार हूं। 

मुझे जो ठीक लगता है मैं कह देती हूं। मैं लोगों की पसंद-नापसंद का ख्याल रख कर बात करने में यकीन नहीं रखती और इसीलिए कई बार मेरी आलोचना भी होती है लेकिन मुझे और कोई तरीका नहीं आता। अभिनय के दौरान हम किसी अन्य के किरदार को जीते हैं जो बेहद थकाने वाला होता है, ऎसे में जब आपको अपने आप के लिए समय मिले तो उसे पूरी तरह जीना जरूरी हो जाता है।  

Leave a comment