वॉशरुम के अंदर दीपिका,बाहर खड़े रहे रणबीर

 वॉशरुम के अंदर दीपिका,बाहर खड़े रहे रणबीर

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण के इश्क में इस कदर दीवाने हो गए हैं वो उनके बगैर एक लम्हा भी गुजारना गवारा नहीं समझते. यहां तक कि जब वो बाथरुम जाती हैं तो रणवीर बाथरुम के बाहर उनके वापस आने का इंतजार करते रहते हैं।

अंग्रेजी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड किंग शाहरुख खान समेत कई बॉलीवुड सितारों की भरमार थी. लेकिन रिसेप्शन के बाद की पार्टी में अगर कोई सबसे जानदर जोड़ी थी तो वो दीपिका और रणवीर की थी. वो बस एक दूसरे में खोए थे।

वहां जुटे मेहमानों के मुताबिक, रात को आई ये जोड़ी एक पल के लिए भी एक दूसरे से अलग नहीं हुई. डीजे पर जब रामलीला का गाना बजा तो दोनों झूम उठे और सूत्रों की माने तो रणवीर दीपिका के गालों पर ढ़ेर सारी पप्पीयां भी देते रहे. लेकिन असली पिक्चर अभी बाकी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब दीपिका ने अपने कदम वॉशरूम की तरफ बढ़ाए तो रणवीर उनके साथ जाने की रिक्वेस्ट करने लगे. और हद तो तब हो गई जब वो दीपिका के साथ वॉशरूम तक गए और बाहर खड़े होकर बड़े धैर्य के साथ दीपिका के निकलने का इंतजार भी किया. फिर वो वापस लौटे और दोनों ने सुबह के तीन बजे तक पार्टी एन्जॉय की।

Leave a comment