नहीं करना झूठे विज्ञापनों का प्रचार: कटरीना

 नहीं करना झूठे विज्ञापनों का प्रचार: कटरीना

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं. उन्होंने 4 फरवरी को मुंबई में लॉरियल पेरिस के हेयर एंड केयर की नई रेंज लॉन्च की. इस रेंज के अंतर्गत कैटरीना ने कुछ नए शैंपू की रेंज लॉन्च किए जो कि बालों को ऑयल का भी नॉरिशमेंट देगा. इस इवेंट के दौरान कैटरीना काफी हॉट दिखीं.

अभिनेत्री ने ब्रांड निर्माता से कहा,ये महत्वपूर्ण है कि आप लोगों को भ्रमित न करें. इसलिए अगर आप विज्ञापन में दावा कर रहे हैं तो उम्मीद करनी चाहिए कि आपका उत्पाद उसे निभाए भी,आपको बता दें कि कैटरीना से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो इसका चेहरा बन चुकी हैं. कैट चौथी ऐसी भारतीय हैं जो इस ब्यूटी ब्रांड का चेहरा बनी हैं. 

Leave a comment