
वाशिंगटन : हॉलीवुड की हॉट पॉप सिंगर लेडी गागा के बाद अब सिंगर से एक्ट्रेस बनी मिली साइरस ने अपने हुस्न को पूरी तरह बेपर्दा कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ से मिली जानकारी के मुताबिक सुपर सेक्सी माइली साइरस ने W पत्रिका के अवारण पृष्ठ के लिए निर्वस्त्र हो कर तस्वीर खिंचाई है.
21 वर्षीया माइली ने अपने प्लेटिनम सुनहरे रंग के बालों के साथ मिलान करने के लिए अपनी भौहों को भी ब्लीच कराया है. इस तस्वीर में वो सफेद रंग का तकिया लेकर लेटी हुई हैं.
इससे पहले वो खबर है कि वो डिजायनर मार्क जैकब के धर्मार्थ संस्था \'स्किन कैंसर एडवोकेसी के लिए न्यूड हुई थीं.
उस समय अमेरिका की एक मशहूर न्यूज एजेंसी ने बताया था कि 20 साल की मिली की न्यूड तस्वीरों का इस्तेमाल न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के त्वचा कैंसर संस्थान के लिए कोष जुटाने वाले जैकब के प्रोटेक्ट द स्किन यू आर इन अभियान में आर्टवर्क के तौर पर किया जा रहा है. साइरस ने अपनी वो तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट की थी.

Leave a comment