
मुंबई:बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा है कि उनकी आने वाली फिल्म शादी के साईड इफेक्ट्स ने उन्हें ज्यादा से ज्यादा कॉमेडी करने का मौका दिया फिल्म के प्रचार के सिलसिले में आए फरहान ने कहा कि इस फिल्म में मुझे बहुत कॉमेडी करने का मौका मिला. मेरे ख्याल से बतौर अभिनेता अब तक जितनी फिल्में की उनमें यह सबसे हास्यप्रद है।
अभिनेता कहते हैं कि शादी के साइड इफेक्ट्स में रोमांस-कॉमेडी के बुनियादी तत्व हैं।फरहान ने कहा कि फिल्म में वास्तव में मेरे अधिकांश दृश्य हंसाऊ हैं क्योंकि यह फिल्म अनिवार्य रूप से एक कॉमेडी है। यह रोमांस-कॉमेडी का उत्कृष्ट प्रारूप है।साकेत चौधरी निर्देशित शादी के साइड इफेक्ट्स में फरहान के साथ अभिनेत्री विद्या बालन हैं और यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होनी है।

Leave a comment