काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की पेशी

 काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान की पेशी

काले हिरण के शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान कल जोधपुर की अदालत में पेश हुए। सलमान खान ने 15 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में गैर-लाइसेंसी हथियार रखने के आरोपों पर बयान दर्ज करवाए। ये मामला अक्टूबर 1998 का है जब सलमान अपने साथी कलाकारों के साथ इलाके में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे।

सलमान खान के अलावा इस फिल्म के कई दूसरे सितारों पर भी राजस्थान के कनकनी गांव में 2 काले हिरणों के शिकार का आरोप है। 2006 में अदालत ने सलमान को इसी मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में ऊपरी अदालत ने इस पर रोक लगा दी थी। पिछले साल मई में ऊपरी अदालत के सलमान पर दोबारा आरोप तय करने के बाद फिर सुनवाई हो रही है। 

Leave a comment