
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने हाल ही में फिल्म कामसूत्र 3D से खुद को अलग कर सूर्खियों में आ गई थीं. लेकिन अब शर्लिन चोपड़ान ने इस फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दायर किया है।
बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई पुलिस कमिश्नर विश्वास नानगरे पाटिल को एक लेटर लिखा है. उन्होंने रूपेश पॉल पर आरोप लगाया है कि रूपेश पॉल ने फिल्म (कामसूत्र 3D)में काम करने के लिए उनसे फर्जी कागजातों (कांट्रेक्ट) पर दस्तखत कराए और फिल्म में काम करने के बाद पैसे देने से भी मना कर दिया।
शर्लिन ने जब इस बात की खिलाफत की तो रूपेश ने उन्हें धमकी दी कि वह दूसरी अभिनेत्री से रिप्लेस करा लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके न्यूड वीडियो फुटेज को जारी कर देंगे. रूपेश ने शर्लिन को अश्लील और अभद्र मेल भी किया है।शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे इस केस में छानबीन करें और रूपेश पॉल के खिलाफ उचित कार्यवाही करें।
शर्लिन चोपड़ा ने कहा है कि उन्होंने मुश्किल से इस फिल्म के लिए पांच दिनों तक शूटिंग की होगी और यह भी मेरी पॉपलरिटी की वजह से संभव हो पाया क्योंकि रूपेश पॉल के पास इस फिल्म की शूटिंग के लिए पैसे नहीं थे. शर्लिन ने दावा किया है कि कुछ चीजों के लिए उन्होंने रूपेश पॉल की मदद भी की थी. जबकि रूपेश पॉल का कहना है कि उन्होंने चोपड़ा को पोर्न की गंदगी में जाने से बचाया है।रूपेश पॉल ने भी एक प्रेस रिलीज जारी करके कहा है कि फिल्म के नए ट्रेलर, जिसमें शर्लिन चोपड़ा नहीं थीं, को लांच करने के बाद शर्लिन उनके खिलाफ हो गई थीं।
कामसूत्र 3D इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.
Leave a comment