अभय के साथ केमिस्ट्री को लेकर हताश थी : प्रीति

 अभय के साथ केमिस्ट्री को लेकर हताश थी : प्रीति

मुंबई: फिल्म वन बाय टू से बड़े पर्दे पर आगाज करने जा रहीं प्रीति देसाई फिल्म में अपने प्रेमी अभय देओल के साथ नजर आएंगी। वह कहती हैं कि फिल्म में अभय के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर शुरूआत में वह हताश थीं।मॉडल से अभिनेत्री बनीं प्रीति ने यहां एक साक्षात्कार में कहा, मैं शुरूआत में हताश थी क्योंकि मैं सोच रही थी फिल्म में अभय के साथ मेरी केमिस्ट्री कैसी दिखेगी।

उन्होंने कहा, यह उनके साथ मेरी पहली फिल्म है लेकिन हमारे बीच अच्दी केमिस्ट्री थी। फिल्म में काम करते समय हम बहुत पेशेवर थे। हालांकि उन्हें लगता है कि फिल्म देखने के बाद दर्शक उनकी जोड़ी के बारे में फैसला करेंगे।

उन्होंने कहा, दर्शक फिल्म देखेंगे, तब फैसला करेंगे।वन बाय टू एक प्रेम कहानी है जो एक युगल पर आधारित है, जिनकी मुलाकात मुंबई में होती है। दोनों अपनी जिंदगी से तंग आ चुके हैं और परिस्थिति को बदलना चाहते हैं।अभय कहते हैं कि यह फिल्म उनकी पहले की फिल्मों जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और सोचा न था का मेल है, जो रूमानियत, दर्शन और साहस के बारे में बात करती है।

अभय ने साक्षात्कार में कहा, वन बाय टू रूमानी कॉमेडी है। उन्होंने कहा, फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी ही रूमानी और दार्शनिक है। मुझे कहना चाहिए कि यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और सोचा ना था का मिलाजुला रूप है।देविका भगत निर्देशित वन बाय टू 31 जनवरी को सिनेमाघरों में उतरेगी। 

Leave a comment