
सौहेल खान द्वारा निर्देशित सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म जय
हो उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर रही है। फिल्म की ओपनिंग भी ठंडी रही और यह बजट क्रिएट करने
में भी नाकाम रही। सलमान इस फिल्म को असफल मान चुके लगते हैं।
सलमान खान की अभिनीत फिल्म जय हो ने अपने पहले चार दिन में केवल
70.35 करोड का कारोबार का ही कर पाई है। शुक्रवार को 17.5, शनिवार को 16.6, रविवार को 26.25, सोमवार को लगभग 9.5 से 10 करोड का कारोबार कर
अपना कलेक्शन 70 करोड के पार पहुंचा चुकी जबकि माना जा रही इस फिल्म के
प्रॉडेक्शन में लगभग 75 करोड खर्च हुआ था।
कुल मिलाकर फिल्म समीक्षकों का मानना है कि धीरे-धीरे 100 करोडी क्लब में तो
शामिल हो ही जाएगी। इससे ज्यादा आशा लगाना बेवकूपी होगी। जय हो के हिट नहीं होने
पर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे कोई कहता है मोदी के पतंग उडाना सलमान को महंगा
पडा।
क्योंकि मुस्लिम समुदाय नहीं चाहता है कि सलमान मोदी से मिले और
उनकी तारिफ करें। खबर है कि सलमान खान मोदी से मिले इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों
को बहुत बडा आघात पहुंचा तथा उन्होंने सलमान की फिल्म जय हो का विरोध किया और
फिल्म नहीं देखेने का आग्रह किया है।
लेकिन सलमान खान ने खुद स्वीकार किया कि फिल्म का फ्लॉप होने
में सारी गलती मेरी इसमें किसी ओर का कोई दोष नहीं।
Leave a comment