वैनिटी वैन न मिलने पर कपिल ने छोड़ा CCL

 वैनिटी वैन न मिलने पर कपिल ने छोड़ा CCL

मुंबई: जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा फेमस होते ही बाकी सभी सेलेब्रिटीज की तरह भाव खाने लगे हैं। हाल ही में इसका उदाहरण देखने को मिला जब कपिल ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग की एंकरिंग करने से मना कर दिया. वजह थी मैच के आयोजकों द्वारा उन्हें एक वैनिटी वैन न दिया जाना। इसी वजह से कपिल ने सीसीएल कवर करने से इंकार कर दिया।

खबरों के मुताबिक शनिवार को जब मैच का उद्घाटन समारोह था और कपिल को मंदिरा बेदी के साथ मैच की एंकरिंग करनी थी वो मैदान पर 2 घंटे देर से पहुंचे. उन्हें रिहर्सल करने का वक्त नहीं मिला. इतनी देर से पहुंचने के बाद भी कपिल की टीम आयोजकों से कई तरह की मांग करने लगे. ऐन मौके पर स्क्रिप्ट में बदलाव संभव नहीं था।

यही नहीं जब उन्हें कमेंट्री बॉक्स की ओर जाने के लिए कहा गया तो वो उतनी दूर जाने से भी मना करने लगे। उन्हें एसी रूम चाहिए था. वहीं कपिल के टीम के किसी सदस्य ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने जो भी मांग की थी वो जायज थी. उन्होंने बताया कि \'जिस कमरे में हमें बैठाया गया था वहां कुछ नहीं था, ना पानी और ना ही चेयर. उन्होंने बताया कि हम केवल वैनिटी वैन के लिए मैच छोड़कर नहीं गए हैं।

उन्होंने बताया कि वो लोग ट्रैफिक की वजह से देर से पहुंचे. हम कमेंट्री बॉक्स में क्यों बैठेंगे. हम क्रिकेट एक्सपर्ट नहीं हैं. हमें स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए एक अलग कमरा चाहिए. हालांकि इतना सब कुछ होने के बाद भी सीसीएल की टीम से किसी ने हमसे कोई संपर्क नहीं साधा. कपिल की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

 

Leave a comment