नशे में धुत बीबर को भारी पड़ी कार रेसिंग, गिरफ्तार

 नशे में धुत बीबर को भारी पड़ी कार रेसिंग, गिरफ्तार

नई दिल्ली: युवाओं के बीच लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बीबर को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। मियामी में एक क्लब से लौटते वक्त जब पुलिस ने बीबर और उनके साथी को रोका तो दोनों नशे में धुत थे।

लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। 19 साल के जस्टिन बीबर को तेज रफ्तार गाड़ी चलाने और रेसिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक बीबर को जब गिरफ्तार किया गया तब वो नशे में थे। मियामी के समय के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 4 बजे बीबर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सुबह चार बजकर 9 मिनट पर दो कारों को रेस लगाते देखा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों कार इस तरह से भाग रही थीं कि सड़क पर बिल्कुल भी जगह नहीं बची। बीबर पीली रंग की लंबोर्गिनी में सवार थे, जबकि दूसरी कार लाल रंग की फरारी थी। पुलिस ने दूसरी कार के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया था। दोनों ही कार अब पुलिस के कब्जे में है। पुलिस के मुताबिक मौके पर ही बीबर का टेस्ट किया गया। लेकिन बीबर उसमें फेल हो गए। जिसके बाद उन्हें मियामी पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

पूछताछ में बीबर ने ड्राइविंग से पहले शराब और हशीश का सेवन करने की बात भी कबूली। जांच में ये भी पाया गया कि जस्टिन का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। पुलिस ने बताया कि बीबर और उनके दोस्त पर डीयूआई यानि ड्राइविंग अंडर इंफ्लुएंस के तहत केस दर्ज किया गया। जिसपर कोर्ट में सुनवाई भी हुई। कोर्ट ने फिलहाल जस्टिन को 2500 यूएस डॉलर्स के मुचलके पर ज़मानत दे दी है।

गौरतलब है कि अपनी हरकतों की वजह से जस्टिन बीबर अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं। इसी महीने की शुरुआत में पुलिस ने बीबर के लॉस एंजेलेस वाले बंगले पर तलाशी ली थी, जहां उन्हें ड्रग्स भी मिले थे।

 

Leave a comment