शूटिंग के दौरान बादशाह शहरूख खान हुए चोटिल

शूटिंग के दौरान बादशाह शहरूख खान हुए चोटिल

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान अपनी आगामी आने फिल्म हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग में व्यस्त है। फिलहाल शाहरूख खान मुंबई में अपनी फिल्म के गाने की शूटिंग मैरियट होटल के नजदीक कर रहे थे कि उनके हाथ में चोट की खबर आई। 

सूत्रों के अनुसार शाहरूख को गाने के सींस में गाडी के दरवाजे को खोलना था जैसे ही उन्होंने दवारजे को खोला तो दरवाजा थोडा जोर से खुला और पूरा दरवाजा शाहरूख के हाथ पर आ गिरा जिससे उनके हाथ और चेहरे पर चोट लगी इसी दौरान उनके हाथ से कुछ ब्लीडिंग हुई जिसके तुरंत बाद उन्हें पास ही के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

खबर है कि अस्ताल में उनकी पत्नी गौरी और अन्य लोग पहुंचे जिन्होंने बताया कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं लेकिन अभी शूटिंग रूकी हुई है। 

खबर है कि अस्पताल से प्राथमिक चोट के बाद शाहरूख खान को छुट्टी मिल गई और वो अपनी पत्नी गौरी खान से घर के लिए रवाना हो गए है।

आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान निर्माता-निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान की फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ दीपिका पादुकोण है। फिल्‍म इस साल दीपावली के मौके पर रिलीज होगी। 

Leave a comment