जिया को सुसाइड के लिए सूरज ने उकसाया: पुलिस

जिया को सुसाइड के लिए सूरज ने उकसाया: पुलिस

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रे स जिया खान मौत मामले में नया मोड़ आ गया है. मुंबई पुलिस ने अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे और जिया खान के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस का आरोप है कि सूरज ने जिया को खुदकुशी के लिए उकसाया था. 447 पन्नों की यह चार्जशीट अंधेरी के मजिस्ट्रेट कोर्ट में दाखिल की गई है. इसमें गवाहों के बयान के साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट भी है. जानकारी के मुताबिक मामले में 22 गवाह हैं. इनमें उस डॉक्टथर का नाम भी शामिल है, जिसने जिया को गर्भपात करवाने में मदद की थी।

इसके अलावा गवाहों में जिया की बिल्डिंग का वॉचमैन, एक फूलवाला, एक नौकर और सूरज के कुछ दोस्त शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते साल जिया खान ने अपने जुहू स्थित मकान में फांसी लगा ली थी। बाद में जिया की मां राबिया ने जिया का लिखा 6 पन्नों का एक खत पेश किया था। खत में जिया ने सूरज के साथ रिश्तों के कारण हुई तकलीफ के बारे में काफी कुछ लिखा था।

 

Leave a comment