
नई दिल्ली: मुसाफिर फिल्म से बॉलीवुड में
कदम रखने वाली अभिनेत्री समीरा रेड्डी परिणय सूत्र में बंध गई हैं। उन्होंने
मंगलवार को बिजनेसमैन पति अक्षय वार्डे के साथ शादी कर ली।
समीरा
के पति का नाम हैं अक्षय वर्दे जो मोटरसाइकिल का व्यवसाय करते हैं। दोनों पिछले
ढाई वर्ष से डेटिंग कर रहे हैं और दिसम्बर 2013 में दोनों ने सगाई की थी। शादी के मौके पर
दोनों के खास दोस्त और नजदीकी रिश्तेदार मौजूद रहे।
समीरा
को बाइक्स का खासा शौक है। उन्होंने अक्षय की कंपनी द्वारा मॉडिफाई की गई एक बाइक
खरीदी थी। बाद में एक दिन उनकी अक्षय से मुलाकात हुई और दोनों में दोस्ती हो गई।
इससे
पहले सोमवार को कॉकटेल और मेंहदी सेरीमनी को आयोजित किया था। समीरा के परिधान को
नीता लुल्ला ने डिजाइन किया। नीता समीरा के शादी की प्लानिंग उनकी बहन सुषमा ने
किया था।

Leave a comment