गुत्थी के नये शो का नाम मैड इन इंडिया, आयेगा स्टार प्लस पर

गुत्थी के नये शो का नाम मैड इन इंडिया, आयेगा स्टार प्लस पर

कलर्स के सबसे पॉपुलर शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में गुत्थी का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए अभिनेता सुनील ग्रोवर अगले महीने से स्टार प्लस पर दिखायी पड़ेंगे छुटकी के किरदार में अपने नये शो मैड इन इंडिया में। इस शो में उनका साथ देंगे अभिनेता और होस्ट मनीष पॉल और विकी डोनर फेम डॉली अहलूवालिया। इस शो के बारे में बात करते हुए। 

सुनील ने कहा कि हमने अपने शो का नाम मेड इन इंडिया थीम से लिया है लेकिन यह हास्य धारावाहिक है इसलिए इसे हमने मैड इन इंडिया कर दिया है। शो का प्रोमो आना शुरू भी हो गया है, इस शो में भी सुनील महिला का ही किरदार निभाने वाले हैं जिसका नाम है छुटकी, अंदर की खबर रखने वालों का कहना है कि स्टार प्लस और सुनील ग्रोवर ने गुत्थी के रूप में कई फेरबदल करने के बारे में सोचा। अंत में उन्होंने नए महिला अवतार को छुटकी नाम दिया। सुनील और चैनल सुनील ग्रोवर के कार्यक्रम को एक नई पहचान देना चाहते हैं। वे इसे कपिल शर्मा के शो को आगे की कड़ी जैसा नहीं दिखाना चाहते। इस शो में चुटकुले, परिहास और व्यंग्य के जरिये कपिल शर्मा के कार्यक्रम से अलग बनाने की योजना बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि सुनील के शो का प्रसारण समय कपिल के कार्यक्रम से पहले होना तय हुआ है। 

कपिल का कार्यक्रम रात 10 बजे प्रसारित होता है, जबकि सुनील का रात 8.30 बजे हुआ करेगा। इस कदम के पीछे एक-दूसरे से प्रतियोगिता करने की बजाय दोनों का अस्तित्व बनाए रखने का विचार है। इस बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा कि मेरा कपिल शर्मा और कपिल के शो से कोई मुकाबला नहीं है। वह अपना काम कर रहे हैं और मैं अपना। गौरतलब है कि सुनील ग्रोवर का कपिल और शो के आयोजकों का जमकर विवाद हुआ था और गुत्थी उर्फ सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था। कपिल और सुनील का झगडा़ काफी हाईलाइट हुआ था जिसकी वजह से शो ने सुनील को गुत्थी करेक्टर कहीं भी प्ले करने से मना कर दिया था। जिसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुनील ग्रोवर अपना खुद का नया शो लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है मैड इन इंडिया, देखते हैं कि सुनील अपनी हंसी से लोगों को खुश कर पाते हैं या नहीं।

 

Leave a comment