एक्टर से सिंगर बनी हॉट एंड सेक्सी आलिया

एक्टर से सिंगर बनी हॉट एंड सेक्सी आलिया

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की छोटी बेटी और अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म हाईवे को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म में आलिया ने अभिनय के अलावा गाना भी गाया है. बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो ये गाना काफी अच्छा है जिसका सीधा फायदा आलिया को मिलने वाला है.

इस बीच आलिया ने कहा कि अगर वो अभिनेत्री के तौर पर नाकाम साबित हुई तो गायन के क्षेत्र में कदम रखेंगी. मीडिया से बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि जब निर्देशक इम्तियाज अली ने उनसे हाई वे फिल्म में एक गाना गाने को कहा तो वो खुशी से उछल पड़ी.

आलिया ने कहा कि मैं कोई गायक नहीं हूं. मैं सोचती हूं कि मैं बाथरुम सिंगर हूं. जब मुझसे गाने को कहा गया तो मैं काफी उत्साहित थी और मैंने अपनी पूरी कोशिश की. मशहूर संगीतकार ए.आर.रहमान ने भी धैर्य से मुझे सुना. अगर मैं एक अभिनेत्री के रुप में सफल नहीं होती हूं तो गायक बन सकती हूं.

हाई वे एक रोड मूवी है इसलिये फिल्म की टीम जब यात्रा कर रही थी तब इम्तियाज ने देखा कि आलिया अक्सर रहमान का गीत जीया रे जीया गुनगुनाती थी. ये देख इम्तियाज ने फिल्म में आलिया की गायन प्रतिभा को उभारने का निर्णय लिया.

वहीं रहमान ने कहा कि अगर वो अभ्यास करती हैं और दो साल संगीत की शिक्षा लेती हैं तो अपना संगीत का अलबम निकाल सकती हैं. गौरतलब है कि हाईवे में आलिया और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका निभाई है. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी. 

Leave a comment