
आपको यह जानकार आश्चर्य होगा लेकिन यह सच है। कुछ दिन पहले सलमान खान और शाहरूख खान ने सिद्दिकी की इफ्तार पार्टी में ने एक-दूसरे को गले लगाया था।
इसके बाद ऎसा माना जा रहा था कि अब दोनों खान के बीच कोल्ड वार का अंत हो गया है। बुधवार को हुए स्टार गिल्ड में सलमान और शाहरूख ने एक बार फिर एक दूसरे को गले लगाया। समारोह के दौरान सलमान ने शाहरूख से. जय हो बोलने के लिए कहा, जो उनकी आने वाली फिल्म का टाइटल है। शारूख ने भी अपने दोस्त का मान रखा और कहा, जय हो।

Leave a comment