हाइवे में रहमान के संगीत के दीवाने हुए इम्तियाज

हाइवे में रहमान के संगीत के दीवाने हुए इम्तियाज

अपनी आगामी फिल्म हाइवे में ए आर रहमान के साथ काम करने वाले निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि संगीत के इस जानकार ने कहानी की आत्मा को अपनी धुनों के जरिए बखूबी पेश किया।इम्तियाज के निर्देशन में बनने वाली हाइवे एक सड़क आधारित फिल्म है। इसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनय कर रहे हैं। ये लोग फिल्म में उत्तर भारत के छह राज्यों से होकर गुजरते हैं।

फिल्म का गाना माही वे इरशाद कामिल ने लिखा है। यह एक धीमा-धीमा रोमांटिक गाना है, जिसे रहमान ने पूरे भाव के साथ गाया है। फिल्म का संगीत टी-सीरीज पर उपलब्ध होगा।

इम्तियाज ने कहा, माही वे में इरशाद या मुझ से ज्यादा बढि़या प्रदर्शन रहमान सर ने किया है। यह गाना पहले इसका हिस्सा नहीं था लेकिन मैं इस फिल्म या हाइवे की एलबम को इसके बिना सोच ही नहीं सकता।

उन्होंने कहा, यह उन गानों में से एक है, जिसे रहमान सर बनाते हैं। किसी को भी हैरानी हो सकती है कि आखिर कैसे रहमान किसी कहानी की आत्मा को इतनी खूबसूरती से ले आते हैं।

विंडो सीट फिल्म्स द्वारा निर्मित हाइवे को साजिद नाडियावाला पेश कर रहे हैं। यह फिल्म यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा दुनियाभर में 21 फरवरी को रिलीज होगी।

 

Leave a comment