
नई दिल्ली:मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन का निधन हो गया है।आज सुबह 8.25 पर सुचित्रा सेन ने कोलकाता के अस्पताल में सुचित्रा ने आखिरी सांस ली,ड़ॉक्टरों के मुताबिक आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
सीने में संक्रमण की शिकायत के बाद सुचित्रा को पिछले 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 28 दिसंबर को उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी।
सेन ने दीप ज्वेले जाई और उत्तर फाल्गुनी जैसी मशहूर बांग्ला फिल्मों और हिंदी फिल्म देवदास बंबई का बाबू,ममता और आंधी में काम किया है।
सुचित्रा को दीप ज्वले जाइ और उत्तर फाल्गुनी सरीखी बांग्ला फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। वह हिंदी फिल्म देवदास, बंबई का बाबू, और ममता में भी अभिनय कर चुकी हैं।

Leave a comment