करीना को लेकर बनाना चाहता था कामसूत्र : पॉल

करीना को लेकर बनाना चाहता था कामसूत्र : पॉल

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार रूपेश पॉल का कहना है कि वह फिल्म कामसूत्र थ्रीडी करीना कपूर को लेकर बनाना चाह रहे थे। लेकिन किसी वजह से करीना से बात नहीं बनी और करीना को ड्रॉप करना पड़ा।

रूपेश बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल शर्लिन चोपड़ा को लेकर कामसूत्र थ्रीडी बना रहे हैं। रूपेश ने कहा कि फिल्म कामसूत्र थ्रीडी के लिए शर्लिन मेरी पहली पसंद नहीं थी। पहले मैं करीना को लेकर यह फिल्म बनाना चाहता था। लेकिन बात नहीं बनी। जिसके बाद शर्लिन से फिल्म के लिए संपर्क किया। शर्लिन फिल्म कामसूत्र थ्रीडी में काम करने के लिए तैयार हो गईं।

रूपेश ने फिल्म कामसूत्र थ्रीडी में शर्लिन के काम की तारीफ करते हुए कहा कि शर्लिन ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। मुझे शर्लिन के साथ काम करने में कोई परेशानी नहीं हुई। फिल्म को लेकर जैसी शर्लिन से उम्मीद की गई थी उन्होंने वैसा ही काम किया।

Leave a comment