निफ्टी 8755 पर बंद, सेंसेक्स 29000 के नीचे

 निफ्टी 8755 पर बंद, सेंसेक्स 29000 के नीचे

बजट हफ्ते के पहले दिन बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। हालांकि आज बाजार बढ़त के साथ खुले थे लेकिन आखिरी घंटे में बाजार में भारी बिकवाली हावी हो गई और सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क गया। निफ्टी भी करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है। सेंसेक्स ने आज 29362.96 का ऊपरी स्तर छूआ था, तो निफ्टी 8869 के ऊपरी स्तर तक पहुंचने में कामयाब हुआ था।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। लेकिन कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है।

अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 256.3 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 28975 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 78.6 अंक यानि करीब 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 8755 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

आज के कारोबारी सत्र में जी एंटरटेनमेंट, एनएमडीसी, डीएलएफ, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, गेल, एसबीआई, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयर 4-2.2 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि पावर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, सेसा स्टरलाइट, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर 1.7-0.3 फीसदी तक बढ़कर हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में जिंदल सॉ, एचडीआईएल, एल्स्टॉम इंडिया पिपावाव डिफेंस और अपोलो टायर्स सबसे ज्यादा 6.7-4.9 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ओबेरॉय रियल्टी, शोभा लिमिटेड, एमसीएक्स इंडिया, रिसा इंटरनेशनल और एडवांटा सबसे ज्यादा 8.2-4.8 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में मात्रा कौशल, वीसीयू डाटा, विसागर पॉलिटेक्स, पोन्नि शुगर्स और बीएस लिमिटेड सबसे ज्यादा 12.1-7.2 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में जिंदल ड्रिलिंग, इन्फिनाइट कंप्यूटर, रोल्टा, आशियाना हाउसिंग और गैमन इंडिया सबसे ज्यादा 20-10.8 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

Leave a comment