शर्लिन के साथ हमबिस्तर होना चाहते थे प्रोड्यूसर

शर्लिन के साथ हमबिस्तर होना चाहते थे प्रोड्यूसर

मुंबई: शायद अब जो आप पढ़ने जा रहे हैं वो वाकई चौंकाने वाली बात हो, लेकिन ये 100 फीसदी सच है। खबरों के मुताबिक एक प्रोड्यूसर शर्लिन चोपड़ा को फिल्म देने के एवज में पैसे देने के साथ-साथ उनके साथ बिस्तर गर्म करना चाहते था. दरअसल जिस वक्त फिल्म कामसूत्र-3 के डायरेक्टर और इस फिल्म की कहानी के लेखक रूपेश पॉल फिल्म के प्रोड्यूसर को फिल्म की कहानी और कन्सेप्ट समझा रह थे, तब प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म को पॉर्न फिल्म समझा और साथ ही पॉर्न फिल्म समझकर उन्होंने शर्लिन चोपड़ा के साथ हमबिस्तर होने तक का ऑफर भी दे डाला।

रूपेश जिस वक्त मीडिया से बात कर रहे थे, उस वक्त उन्होंने ये खुलासा किया कि प्रोड्यूसर को ये समझाना कि उनकी फिल्म पोर्न फिल्म नहीं है और शर्लिन चोपड़ा को इस तरह का ऑफर देना गलत है, काफी मुश्किल भरा वक्त रहा।

Leave a comment