आइटम नंबर से करिश्मा की वापसी !

आइटम नंबर से करिश्मा की वापसी !

मुंबई : काफी समय से बड़े पर्दे से दूर कपूर खानदान की लाडली करिश्मा कपूर एक बार फिर अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आएंगी। जी हां, मशहूर निर्माता संजय लीला भंसाली अक्षय कुमार को लेकर गब्बर नाम की एक फिल्म बना रहे हैं।

खबरों के मुताबिक गब्बर में एक आइटम सांग के लिए करिश्मा कपूर को लिया गया है। ये पहला मौका है जब करिश्मा किसी फिल्म में आइटम नंबर पर डांस करेंगी। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

गब्बर तमिल फिल्म रामना की रीमेक है जिसका निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशूहर निर्देशक क्रिश कर रहे हैं. 2002 में तमिल की सुपरहिट फिल्म रामना का निर्देशन एआर मुर्गदास ने किया था।

रामना में विजयकांत और सिमरन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद रामना तेलुगु और कन्नड़ में भी बनाई गई। तेलुगु भाषा में बनी फिल्म टैगोर में चिरंजवी जबकि कन्नड़ भाषा में बनी विष्णुसेना में विष्णुवर्धन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

Leave a comment