सुचित्रा सेन की हालत नाजुक, ऑक्सीजन का सहारा

सुचित्रा सेन की हालत नाजुक, ऑक्सीजन का सहारा

कोलकाता : अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की मानें तो उन्हें ऑक्सीजन दिया जा रहा है और ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। बेल व्यू क्लीनिक द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 82 साल की सुचित्रा को सांस नली में संक्रमण होने पर पिछली 23 दिसम्बर को यहां भर्ती कराया गया था उनके रक्त में ऑक्सीजन का लेवल कंट्रोल करने के लिए बीआईपीएपी थेरेपी से उनका इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि कम भोजन के सेवन से वो कमजोर हो गई हैं. चिकित्सकों ने उनकी पोषण चिकित्सा तेज कर दी है. डॉ. सुब्रत मैइत्रा ने मीडिया को बताया कि जो रोगी आईसीयू में है और जिसे लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है, उसे खतरे से बाहर नहीं कहा जा सकता।

 

Leave a comment