रिहाना,लेडी गागा से प्रभावित हैं शर्लिन

रिहाना,लेडी गागा से प्रभावित हैं शर्लिन

मुंबई: अपने हर एक्शन को लेकर चर्चा में रहने वाली शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर लाइम लाइट में आई हैं। कुछ समय पहले \'बैड गर्ल\' एलबम में दिखीं शर्लिन ने कहा कि भारत के किसी व्यक्ति के साथ वो मुकाबला करने के बारे में नहीं सोचती।

शर्लिन से प्रियंका चोपड़ा से मुकाबले में होने के बारे में पूछा गया तो शर्लिन ने जवाब दिया कि मैं भारत के किसी व्यक्ति से मुकाबला नहीं कर रही। मैं रिहाना, लेडी गागा, माइली साइरस से बहुत प्रभावित हूं, क्योंकि वो बहुत निडर दिखती हैं।

शर्लिन ने कहा कि वो जोखिम उठाने से पीछे नहीं हटतीं और इसलिए मैं इस तरह के व्यक्तित्वों से प्रेरणा लेती हूं. साल 2012 में अपने पहले एलबम इन माइ सिटी के साथ प्रियंका गायिका बन गईं और पिछले साल उनका गाना एक्जॉटिक रिलीज हुआ था।शर्लिन जल्द हॉलीवुड फिल्म कामसूत्र 3डी में नजर आएंगी।

Leave a comment