डेढ़ इश्किया पर नाज है, सालों बाद भी ये फिल्म मेरे लिए खास रहेगी: हुमा कुरैशी

डेढ़ इश्किया पर नाज है, सालों बाद भी ये फिल्म मेरे लिए खास रहेगी: हुमा कुरैशी

मुंबई:अभिनेत्री हुमा कुरैशी को शुक्रवार को प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म डेढ़ इश्किया पर नाज है वह कहती हैं कि उनके लिए यह फिल्म 20 वर्षो बाद भी खास बनी रहेगी।

यहां गुरुवार को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर 27 वर्षीया हुमा ने कहा, बहुत सारी खास यादें हैं 20 साल बाद जब मैं और बड़ी हो जाऊंगी तब भी इसे बड़े मजे से देखूंगी और इस पर नाज करूंगी।

साल 2010 की सफल फिल्म \'इश्किया\' की सीक्वेल डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी भी हैं।निर्देशक अभिषेक चौबे ने ही इन दोनों फिल्मों की पतवार संभाली।

Leave a comment