
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह, गोविंदा के साथ अपनी आने वाली फिल्म किलदिल में काम कर बेहद खुश हैं। रणवीर सिंह, गोविन्दा के साथ यशराज के बैनर तले बन रही फिल्म किल दिल में काम कर रहे हैं।
रणवीर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मैं बचपन के दिनों से ही गोविंदा जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं गोविंदा जी के साथ काम कर रहा हूं। यह मेरे लिए बहुत शानदार अनुभव है।
किल दिल में गोविंदा नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। साल 2000 में प्रदर्शित फिल्म शिकारी के बाद यह दूसरा मौका होगा जब गोविंदा किसी फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। शाद अली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में गोविंदा और रणवीर के अलावा रानी मुखर्जी, परिणीति चोपड़ा और अली जफर की भी मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 5 सितंबर को प्रदर्शित होगी।

Leave a comment