
सैफई में माधुरी दीक्षित डांस पेश कर रही हैं, तो यूपी की राजधानी लखनऊ में उनकी फिल्म पर सरकार की नजरें इनायत हो गई हैं। यूपी सरकार ने फिल्म डेढ़ इश्किया को एक करोड़ की अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।
फिल्म डेढ़ इश्किया को यह अनुदान उत्तर प्रदेश में हुई उसकी शूटिंग के नाम पर दिया जा रहा है। यही नहीं फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने की भी योजना पर विचार किया जा रहा है। यूपी सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कहा जा रहा है कि माधुरी ने सैफई महोत्स व में परफॉर्म किया, इसलिए फिल्मी \'डेढ़ इश्किया\' को अनुदान राशि दी जा रही है। हालांकि अभी तक इन बातों का खंडन अखिलेश सरकार के किसी भी मंत्री ने नहीं किया है।
बता दें कि पिछले दिनों सैफ अली खान की होम प्रोडक्शान फिल्मइ \'बुलेट राजा\' को भी उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी गई थी। इस फिल्मे की भी काफी शूटिंग यूपी में हुई थी। इस फिल्म की कहानी भी यूपी के इर्दगिर्द बुनी गई थी।
फिल्मि डेढ़ इश्किया में माधुरी के अलावा नसीरूद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म इश्किया का सीक्वअल है।
Leave a comment