
एक्टर संजय दत्त की पत्नी मान्यता को मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हाल ही में जांच के दौरान उनके लीवर में ट्यूमर होने का पता चला है। उन्हें दिल की बीमारी भी बताई जा रही है।मान्यता को बुधवार के रोज़ ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है। यहां उनके चेकअप के बाद डॉक्टर ये फैसला लेंगे कि मान्यता की सर्जरी की जाए या नहीं।
पिछले महीने संजय दत्त को मान्यता की बीमारी के चलते ही पैरोल मिला था। हालांकि उस वक्त मान्यता की पार्टी में शामिल होने की तस्वीरें जारी होने के बाद पैरोल पर सवाल भी उठे थे। संजय दत्त तिरानबे के बम धमाकों का आरोप साबित होने के बाद पुणे की यरवदा जेल में सज़ा काट रहे हैं।
हांलाकि, बाद में उन्हें एक महीने की पेरोल दे दी गई थी और अब तक संजय अपने परिवार के साथ थे। अब, जबकि मान्यता अस्पताल में भर्ती करवाई गई हैं तो ऐसा लग रहा है कि उनकी पत्नी की हालत वाकई खराब है। वैसे अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए संजय ने मीडिया से अपील की है कि वे उनके परिवार को अकेला छोड़ दें और उनकी प्राइवेसी बरकरार रखें।

Leave a comment