
नई दिल्ली :देश में स्थिर सरकार और महंगाई में जारी गिरावट की बदौलत कारोबारी धारणा मजबूत होने से इस वर्ष कंपनियां कर्मचारियों के वेतन में 10.6 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
वैश्विक स्तर पर सलाह सेवा देने वाली कंपनी एऑन हैविट की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान लाइफ साइंसेज, इंजीनियरिंग सेवा रसायन एवं मीडिया क्षेत्र में वेतन बढ़ोतरी की रफ्तार औसत से अधिक रहने की उम्मीद है।
इन उद्योगों में वर्ष 2012 से लगातार वेतन में वृद्धि का रूझान देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था के सकारात्मक संकेत से वर्ष 2015 में रियल एस्टेट और विनिर्माण क्षेत्र में भी वेतन बढ़ोतरी होने की उम्मीद है जबकि सेवा क्षेत्र जैसे कि खुदरा, वित्तीय संस्थानों और आतिथ्य सेवा क्षेत्र में वेतन वृद्धि सबसे कम रहने का अनुमान है।
रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे शामिल विभिन्न शहरों की 580 कंपनियों से 70 प्रतिशत ने माना कि देश में कारोबारी धारणा मजबूत हुई है। साथ ही 50 प्रतिशत का कहना है कि सकारात्मक कारोबारी धारणा के मद्देनजर कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय संस्थान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार, एपकएमसीजी और फार्मा क्षेत्र की कंपनियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी औसत प्रदर्शन करने वालों की तुलना में वेतन में 1.6 गुना बढोतरी होने की उम्मीद कर रहे हैं।
Leave a comment